इस देश में सरकारी काम करती हैं बिल्लियां! रहने को मिलता है घर और खाना

Spread the love

क्या हो जब आपकी टिकट चेक बिल्लियां करें या किसी सरकारी जगह पर आपको कर्मचारी के रूप में बिल्लियां देखने को मिल जाएं. आज हम एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.

बिल्लियां पालना हर किसी का शौक है, लेकिन बहुत कम ही जगहों पर इनसे काम निकाला जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहांं सरकारी कर्मचारियों के रूप में बिल्लियां काम करती नजर आसानी से आ जाती है. जिनसेे काम करवाने की वजह भी काफी दिलचस्प है. तो चलिए जानते हैं.

यहां टिकट काटती हैं बिल्लियां

आपको बता दें कि हम इजरायल की बात कर रहे हैं. जहां बिल्लियां रेलवे स्टेशन पर सरकारी कर्मचारियों के रूप में काम करती हैं. दरअसल यहां बिल्लियों की संख्या बहुत बढ़ गई है. यहां बिल्लियों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गई हैै. ऐसे में सरकार ने इन्हें काम पर लगाने के बारे में सोचा और अब इनसे काम भी लिया जा रहा है. ये बिल्लियां अब यात्रियों के टिकट चेक करती हैं. यदि कोई टिकट नहीं दिखाता तो ये उन्हें नोच लेती हैं. हालांकि एबीपी इस बात की पुष्टी नहीं करता है, ये ट्रैंड में रही जानकारी के आधार पर है. 

सरकार देती है पूरी ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बिल्लियों को टिकट काटने की ट्रेनिंग सरकार द्वारा दी जाती है. ऐसे में यदि कोई टिकट दिखाने में आनाकानी करता है तो उन्हें इनका सामना करना पड़ सकता है. इस बिल्लियों को काम के आधार पर खाना और रहने केे लिए जगह भी दी जाती हैै. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर इन बिल्लियों को देखना काफी दिलचस्प हो जाता है. गौरतलब हैै कि इजरायल में कर्मचारियों की संख्या कम है, ऐसे में वहां बिल्लियों से ही काम लिया जा रहा है, जो सरकार केे लिए भी काफी लाभदायक साबित हो रहा है. बिल्लियों को ट्रेेनिंग के बाद ही यहां काम के लिए भेजा जाता हैै, उनकी ट्रेनिंग इस तरह होती है कि मजाल ही कि यहां कोई यात्री बिना टिकट चेक करवाए यहां से निकल जाए.            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top