Relationship Tips: मां से बेहतर खयाल बच्चों का शायद ही कोई रखता होगा. मां बच्चों को जितना प्यार और दुलार देती है. उतना दुनिया में कोई नहीं दे सकता है. वहीं बच्चा चाहे कितना भी बड़ा हो जाए. मां हमेशा (Relationship tips) बच्चे को बचपन की तरह ही ट्रीट करती है.
वहीं ज्यादातर मदर्स बच्चों की कुछ चीजों को लेकर हमेशा टेंशन में रहती हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं मां की कुछ कॉमन हैबिट्स के बारे में, जिनसे हर मां खुद को आसानी से रिलेट कर सकती है.
खाना खाने पर सवाल
बच्चे के खाने को लेकर मां अक्सर चिंता में रहती है. अगर बच्चे आधी रात को भी मां से कोई जरूरी बात करने के लिए फोन करते हैं. तो मां का पहला सवाल यही होता है कि बेटा तूने खाना खाया? वहीं बच्चे को जबरदस्ती आलू के पराठे में ढेर सारा घी लगाकर खिलाने के बाद भी मां कहती है कि डाइटिंग करने की कोई जरूरत नहीं है.
बुरी नजर लगने का डर
हर मां के लिए उसका बच्चा दुनिया में सबसे बेस्ट होता है. ऐसे में मां को हमेशा डर लगा रहता है कि कोई उसके बच्चे को बुरी नजर ना लगा दे. मां के मुंह से नजर वाली लाइनें आपने भी कई बार सुनी होगी. बच्चे का वजन कम होने से लेकर प्रमोशन ना होने या प्यार हो जाने पर मां का एक ही डायलॉग होता है, पक्का किसी ने बुरी नजर लगा दी है.
फोन पर शक
बेशक आजकल की लाइफस्टाइल में बच्चों को अपना प्राइवेट स्पेस चाहिए होता है. मगर मां की बच्चों के फोन पर पैनी नजर रहती है. वहीं मौका मिलते ही मां फोन के कॉल लॉग्स, मैसेजेस और चैट पढ़ने से भी नहीं चूकती हैं. हालांकि मां ऐसा सिर्फ इसलिए करती है क्योंकि उसे अपने बच्चों की फिक्र होती है.
इमोशनल ब्लैकमेल
इंडियन मदर्स बच्चों को इमोशनल ब्लैकमेल करने में भी उस्ताद होती हैं. मां को अच्छी तरह से पता रहता है कि बच्चे की ना को हां में कैसे बदलना है. वहीं इमोशनल ब्लैकमेल करने के कुछ डायलॉग सभी मदर्स के एक जैसे होते हैं. मसलन, तुम मेरे लिए इतना छोटा सा काम नहीं कर सकते?, ये सुनने से पहले भगवान ने मुझे उठा क्यों नहीं लिया?, क्या तुम नहीं चाहते कि हम मरने से पहले अपने पोते पोतियों के साथ खेल लें.