Apple लवर्स के लिए खास तोहफा, 7 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा iPhone 16 प्लस!

Spread the love

 एप्पल यूजर्स को हर साल Apple की नई आईफोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल यानी 2024 में सितंबर महीने में कंपनी आईफोन नई सीरीज को लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी ने इस सीरीज के फोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. लॉन्चिंग से पहले आईफोन 16 प्लस की कई लीक डिटेल्स सामने आ रही है. इस बार भी एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें आईफोन 16 प्लस को लेकर सामने आया है कि ये 7 नए रंगों में लॉन्च होगा. 

MacRumors की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 16 प्लस 7 अलग-अलग कलर्स में लॉन्च होने वाला है. इनमें से दो कलर बिल्कुल अलग और नए होने वाले हैं जबकि बाकी पांच कलर आईफोन 15 सीरीज के कलर्स की तरह होने की संभावना है. कलर्स की बात करें तो मौजूदा कलर ब्लू, पिंक, यलो, ग्रीन और ब्लैक हैं. इनके अलावा दो नये कलर में प्लस व्हाइट और पर्पल रंग भी आने वाले हैं. 

ये लीक डिटेल्स आई सामने

इससे पहले चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Majin Bu ने एप्पल की अपकमिंग आईफोन सीरीज (संभावित) की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इसमें आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स की डिस्प्ले साइज को लेकर जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि iPhone 16 Pro का डिस्प्ले साइज iPhone 15 Pro के डिस्प्ले साइज से बड़ा होगा. iPhone 16 प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है, जबकि आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई थी.

इसके साथ ही ये भी बताया गया कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के डिस्प्ले साइज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इन दोनों आईफोन मॉडल की स्क्रीन साइज आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस जितनी ही हो सकती है. इसके अलावा ये भी बताया गया कि आईफोन 16 सीरीज के दोनों बेस मॉडल वाले फोन में एक्शन बटन दिया जा सकता है, जो कि फिलहाल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में दिए गए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top