
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने दिग्गज उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ सीट से, संजय शर्मा नर्मदापुरम सीट से और अरुण यादव गुना-शिवपुरी सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से यह खबर सामने आई है. दिल्ली में सीईसी की बैठक के बाद किसी भी वक्त कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है और इस सूची में प्रमुख दिग्गज नेताओं के नाम शामिल होने की संभावना है. बताया गया है कि सीईसी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मध्य प्रदेश चुनाव में उतारने पर सहमति बन गई है.
चुनावी मैदान में उतर सकते हैं ये दिग्गज
सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया भी शामिल हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि कौन सा नेता कहां से चुनाव लड़ सकता है.
बालाघाट से हिना कावरे
-नर्मदापुरम से संजय शर्मा
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह
गुना से अरुण यादव
झाबुआ से कांतिलाल भूरिया
मंदसौर से दिलीप गुर्जर या भानुप्रताप
उज्जैन से महेश परमार
इंदौर से अक्षयकांति बम
सागर से गुड्डु राजा बुंदेला
रीवा से नीलम अभय मिश्रा
भोपाल से अरुण श्रीवास्तव
कांग्रेस की ओर से इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है:
छिंदवाड़ा से नकुलनाथ
सीधी से कमलेश्वर पटेल
सतना से सिद्धार्थ कुशवाह
भिंड से फूल सिंह बरैया
मंडला से ओमकार मरकाम
देवास से राजेंद्र मालवीय
खरगोन से पोरलाल खराटे
टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार
धार से राधेश्याम
बैतूल से रामू टेकाम