हैदराबाद के टप्पाचबूतरा अंतर्गत हनुमान मंदिर में बुधवार (12 फरवरी, 2025) को मांस मिलने से एरिया में तनाव पैदा हो गया है. बुधवार को जब पुजारी मंदिर में आए तो देखा कि मंदिर में मांस का टुकड़ा पड़ा था. मंदिर में शिवलिंग के पीछे पुजारी ने मांस का टुकड़ा पड़ा देखा, जिसे लेकर हिंदू समुदाय में काफी गुस्सा हैं
हनुमान मंदिर में मांस मिलने की घटना क्षेत्र में फैलते ही मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने लगी. बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
बीजेपी विधायक ने लगाए आरोप
इस घटना को लेकर बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा, ‘कल शाम को कुछ लोग मंदिर में घुसे और उन्होंने हनुमान मंदिर में शिवलिंग के पीछे मांस के टुकड़े फेंक दिए.’
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर में मांस का टुकड़ा मिला. डीसीपी साउथ ईस्ट चंद्र मोहन ने ANI से कहा, ‘मंदिर के अंदर मांस कोई जानवर लाया या कोई शख्स. ये अभी कंफर्म नहीं हुआ है कि मंदिर के अंदर मांस कैसे आया.? उन्होंने आगे बताया कि मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है.