कांग्रेंस नेता राहुल गांधी या जयराम रमेश, आजकल हाथ में कौनसी किताब दिखाते हैं? 

Spread the love

देश में लोकसभा चुनाव के वोटिंग जारी है. बीते शनिवार को देश में छठवें चरण का मतदान हो चुका है. छठवें चरण के चुनाव में 58 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं सातवें यानी आखिर चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है. इस दौरान सभी दलों के नेता लगातार देश के अलग-अलग लोकसभा सीटों पर जाकर अपने पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश की एक तस्वीर देखी होगी, जिसमें वो एक किताब अपने हाथ में लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि इन नेताओं के हाथों में कौन सी किताब है.

देश में लोकसभा चुनाव के वोटिंग जारी है. बीते शनिवार को देश में छठवें चरण का मतदान हो चुका है. छठवें चरण के चुनाव में 58 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं सातवें यानी आखिर चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है. इस दौरान सभी दलों के नेता लगातार देश के अलग-अलग लोकसभा सीटों पर जाकर अपने पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश की एक तस्वीर देखी होगी, जिसमें वो एक किताब अपने हाथ में लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि इन नेताओं के हाथों में कौन सी किताब है.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जयराम रमेश अधिकांश अपनी सभाओं में लाल रंग के कवर वाली इस किताब का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी जनता को ये किताब दिखाकर बताते हैं कि आपको जो भी अधिकार मिला है, वो इस किताब भारतीय संविधान के जरिए ही मिला है. इस दौरान राहुल गांधी संविधान की किताब दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हैं. राहुल गांधी इस किताब को बार-बार दिखाकर कहते हैं कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी आपको मिले अधिकारों को खत्म करना चाहते हैं. बता दें कि लाल कवर वाला ये संविधान एक पॉकेट एडीशन है, इसे ‘ईस्टर्न बुक कंपनी’ (ईबीसी) ने प्रकाशित किया है.

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करके कहा जा रहा है कि वो लाल रंग की जो किताब लेकर प्रचार कर रहे हैं, वो किताब दरअसल चीन का संविधान है. हालांकि इसके पीछे की सच्चाई ये है कि राहुल गांधी जिस किताब को लेकर प्रचार कर रहे हैं, वो संविधान चीन का नहीं बल्कि भारतीय संविधान की किताब है. कांग्रेस के नेता जयराम रमेश भी लगातार अपने रैलियों, प्रेस वार्ता में भारतीय संविधान की किताब लेकर बातचीत कर रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top