हल्की धूप के साथ छाए रहे बादल, कई दिनों तक मौसम में रह सकता है बदलाव

Spread the love

मौसम में बदलाव का जोर अभी भी जारी है और यह अगले करीब एक सप्ताह तक ऐसे ही रहने की संभावना है। रविवार को भी दिनभर हल्की धूप के साथ बादल भी छाए रहे। मौसम में आए इस आंशिक बदलाव से ही किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। अभी किसान गत दिनों हुई बारिश व तेज हवाओं से फसलों में नुकसान से भी नहीं उभर पाए कि अब फिर मौसम में दिखाई दे रहे बदलाव से वे चिंतित है। रविवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया। हवा भी छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली।

कई दिनों तक रहने वाले मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ने वाला है। जहां सोमवार को भी हल्के बादल छाने की संभावना जताई जा रही है वहीं मंगलवार को मौसम साफ रह सकता है। इसके अगले दिन फिर हल्के बादल तो आगे एक दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद फिर कई दिनों तक आसमान में आंशिक बादल सकते हैं। मौसम के इस बदलाव के बीच तापमान फिर 13 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम रूप में आने की संभावना है। उधर अमीन के किसान जयकिश्न, सुरता राम व रामपाल का कहना है कि अब गेहूं की फसल पकने की ओर है और ऐसे में फिर से पहले की तरह बारिश व तेज हवा चली तो फसलों में इस बार पहले से भी ज्यादा नुकसान होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उधर कृषि विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top