Smartphones Future: सन 1876 में टेलीफोन का आविष्कार हुआ था. इसके तकरीबन 100 साल बाद 1973 में दुनिया का पहला मोबाइल फोन बना था. तब से लेकर मोबाइल फोन स्मार्टफोन में तब्दील हो गया. आज दुनिया में बात की जाए तो तकरीबन 9 अरब के करीब मोबाइल फोन मौजूद है. जो दुनिया की कुल आबादी से भी ज्यादा है. क्या स्मार्टफोन हमेशा इस्तेमाल में रहेंगे. या फिर कोई नई तकनीक जाकर इनको रिप्लेस कर देगी. चलिए जानते हैं आखिर क्या है स्मार्टफोन का भविष्य और किस चीज से रिप्लेस किये जा सकते हैं स्मार्टफोन.
क्या खत्म हो जाएंगे स्मार्टफोन?
साल 1993 में दुनिया का पहले स्मार्टफोन बनाया गया था. तब से लेकर अब तक दुनिया में स्मार्टफोंस की एक क्रांति आई है. स्मार्टफोन बनाने में कंपनियों ने हाथ आजमाया है. उनकी तकनीक में लगातार बेहतरीन और बदलाव हो रहे हैं. भविष्य को लेकर कभी भी कभी बात सटीक तौर पर सही नहीं कहीं जा सकती बस उसका अनुमान लगाया जा सकता है.
जिस तरह लोग अनुमान लगाते हैं. जैसे एक दिन दुनिया खत्म हो जाएगी. हालांकि कब होगी किसी को पता नहीं है. इसी तरह लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या स्मार्टफोन भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे. तो इसके जवाब को लेकर प्रमाणिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
कौन सी चीज करेगी स्मार्टफोन को रिप्लेस?
दुनिया में साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने चीजों में लगातार बदलाव किया है. विज्ञान से जुड़ी जितनी भी चीजें हैं सब लगातार बदल हो रहीं हैं. पहले मोबाइल फोन सिर्फ कीपैड फोन हुआ करते थे. उसके बाद स्मार्टफोन बने और मोबाइल फोन में इतनी तकनीक आ गई है कि उससे बहुत से मुश्किल काम भी आसानी से किये जा सकते हैं. यूं तो इस बात के लेकर भी सच्चाई नहीं नजर आती कि स्मार्टफोन खत्म हो जाएंगे.
लेकिन भविष्य में अगर कभी स्मार्टफोन खत्म भी हो गए. तो तकनीक स्मार्टफोन की जगह कई चीजों को उसकी तरह उपयोग में ला सकती है. फिर चाहे वह होलोग्राफिक डिस्प्ले हो या पहनने लायक कोई उपकरण जैसे स्मार्ट वॉच या आई असिस्टेंट या ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस. यह सब चीजें बड़ी ही आसानी के साथ स्मार्टफोन को रिप्लेस कर सकती हैं.