AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को क्यों बताया पाकिस्तान का दुल्हा भाई? बोले- ‘वहां इतना हैंडसम कोई…’

Spread the love

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार की ओर से बनाई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की समिति में ओवैसी का नाम भी शामिल किया गया है. AIMIM चीफ अब विदेशों में जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे.आतंकी हमले के बाद वे लगातार पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान में भी उनको लेकर चर्चाएं हो रही हैं. ओवैसी ने इसको लेकर कहा कि आजकल हम पाकिस्तान के दूल्हा हो गए हैं.AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें एक महत्वपूर्ण काम सौंपा गया है. वे भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में दुनिया को बताएंगे. उन्होंने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “हम ही दूल्हा भाई हैं पाकिस्तान के. वहां कोई नहीं रह रहा, अब हम ही रह गए हैं. इतना बेबाक, इतना हैंडसम कोई नहीं दिख रहा है पाकिस्तान वालों को. खाली मैं ही दिख रहा हूं भारत को. सुनते रहो, देखते रहो प्यारे मेरे को, ज्ञान बढ़ेगा. तुम्हारे दिमाग में जो भूसा भरा है, वह साफ होगा, तुम्हारा इग्नोरेंस खत्म होगा.”

जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा- ओवैसी

AIMIM चीफ ने कहा कि operation sindoor  के बाद ये जरूरी है कि जहां कहीं भी भारत सरकार हमें ले जा रही है, ये देश के हित में है. भारत का स्टैंड हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है और पाकिस्तान की तरफ से बार-बार आतंकवाद को प्रमोट किया जा रहा है. मैं पूरी कोशिश करूंगा इस जिम्मेदारी को निभाने की. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत सरकार इसके बारे में जल्द ही हमें ब्रीफ करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top