महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में पिक्चर कुछ भी साफ नहीं हो रही है. कुछ दिन पहले उद्धव और राज ठाकरे की एक साथ आने की चर्चा उड़ी. उसके बाद शिवसेना नेता उदय सावंत ने राज ठाकरे से मुलाकात की. ये कहा जाने लगा कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से भी उनकी बात हो रही है. सीएम देवेंद्र फडणवीस मनसे नेता राज ठाकरे की तारीफ करते ही रहते हैं. इन वजहों से ये कयास भी लगाए जाते रहे हैं कि क्या इसकी परिणति राज ठाकरे और बीजेपी के बीच गठबंधन के रूप में हो सकती है?इन सबसे इतर बीजेपी एक तरफ तो सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगियों शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छुक दिखती है लेकिन मीडिया में ऐसी भी रिपोर्ट आ रही है कि पार्टी को ऐसा फीडबैक मिला है कि वो अपने दम पर चुनाव लड़े. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 288 सदस्यीय विधानसभा में अपने दम पर ही 137 सीटें मिलीं. इस वजह से पार्टी को लगता है कि उसको अपने दम पर लड़ना चाहिए.