हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है. सोमवार सुबह प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और तूफान ने भारी तबाही मचाई है. कांगड़ा में तेज तूफान से बड़ा पेड़ ईंटों से लदे ट्रक पर गिर गया. इसकी चपेट में आने से चालक और परिचालक की मौत हो गई. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटाया गया.
नगरोटा बगवां में और भी कई क्षेत्रों में तूफान से तबाही हुई है. कांगड़ा के दूसरे क्षेत्रों में भी सुबह के समय तूफान से खूब तबाही हुई है. बिजली के खंबों और विद्युत लाइन को भी नुकसान पहुंचा है.
मंडी जिला में भी सुबह आए तूफान ने खूब कहर ढाया है. मंडी के पड्डल मैदान के पास गाड़ी पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. तूफान के चलते मंडी और कुल्लू नेशनल हाईवे पर स्थित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. उधर चंबा के दुर्गम क्षेत्र पांगी के चशक बटोरी में सुबह ताजा बर्फबारी हुई. तूफान से कई जगह बिजली गुल हो गई है.
बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि व आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि 7 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है. प्रदेश में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. बीते 24 घंटों के दौरान ऊना का तापमान 41.0 डिग्री पहुंच गया है.बारिश और तूफान से बिजली गुल हो सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर के अंदर रहें और भूस्खलन या बाढ़ संभावित क्षेत्रों में जाने से बचें. राज्य सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल किसी भी तरह की परेशानी से निपटने के लिए तैयार हैं. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.